Gold Silver

अपहरण और हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, युवक की लाठियों से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले की समेजा थाना पुलिस ने तीन दिन पहले खेत की रखवाली कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। तीनों आरोपियों से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मृतक के भाई ने तेरह मार्च को समेजा थाने में मामला दर्ज करवाया था।

खेत में रखवाली करते को उठा ले गए थे आरोपी

अनूपगढ़ के बांडा इलाके के रहने वाले रमेश कुमार पुत्र गणेश नाथ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई दुलीचंद उर्फ निक्कू सरसों के खेत में रखवाली कर रहा था। इसी दौरान आरोपी चार केएसएम बांडा का रहने वाला कल्याणराम (40) पुत्र माडूराम और रायसिंहनगर के गांव उन्नीस एनपी का रहने वाला विनोद कुमार (35) पुत्र शंकरलाल उसे मोटरसाइकिल पर अपहरण कर ले गए। रमेश के पड़ोसी धर्मपाल ने इसकी सूचना रमेश को दी। रमेश धर्मपाल के साथ मौके पर पहुंचा तो दुलीचंद घायल पड़ा था। रमेश उसे लेकर समेजा कोठी के अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे श्रीगंगानगर रैफर कर दिया। श्रीगंगानगर जाते समय रास्ते में दुलीचंद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गुरुवार को कल्याणराम और विनोद कुमार और नरसीराम (34 ) पुत्र सूरजभान को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों कल्याणराम का बेटा जोतराम तथा एक महिला और पुरुष की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp 26