Gold Silver

तीन साल से फरार दो हजार रु. का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पैरोल से हो गया था फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जसरासर पुलिस ने तीन साल से फरार दो हजार रु. के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मूंदड निवासी आरोपी खेराजराम पुत्र छगनाराम नायक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में जेल में था। जुलाई 2020 में आरोपी 30 दिन पैरोल पर बाहर आया था। इस दौरान आरोपी फरार हो गया । जिस पर बीछवाल में राज. अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें आरोपी खेराजराम धारा 299 सीआरपीसी में वांछित था। ऐसे में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत जसरासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी मुंदड की रोही में पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर का पीछा कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में भोपाल, हैदराबाद, सीकर, नवलगढ़ व जयपुर में अपनी फरारी काटना बताया। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में बीछवाल थानाधिकारी को सूचित किया गया।

Join Whatsapp 26