
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड सुरतसिंहपुरा पर खड़े युवक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान रामपुरा बस्ती नापासर के रहने वाले 23 वर्षीय रामचन्द्र पुत्र भंवरलाल को अवैध 6 राउंड रिवाल्वर व 1 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


