
राइट टू हेल्थ बिल को लेकर सभी प्राइवेट अस्पताल बंद






बीकानेर। राज्य सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के संदर्भ में अडिय़ल रवैया के कारण और बार-बार चिकित्सकों को बुलाकर उनके साथ वादाखिलाफी और बेइज्जती करने के कारण अब राजस्थान के सभी चिकित्सक हतप्रभ , स्तब्ध एवं आहत है, अत: सरकार जो जल्द बाजी करतेहुए राइट टू हेल्थ बिल लाने के लिए प्रवर समिति की मीटिंग भी बार-बार शॉर्ट नोटिस पर करवा रही है ,और जबरदस्ती यह बिल राज्य परथोपना चाहती है तो इसके विरोध में दिनांक 16 मार्च 2023 को सम्पूर्ण राजस्थान के सभी प्राइवेट अस्पताल पूर्ण बंद का आह्वान करते हैं,तथा अगले दिन 17 तारीख से सभी सरकारी स्कीम जैसे कि आरजीएस और चिरंजीवी का पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी देते हैं ढ्ढयदि सरकार राज्य की जनता के लिए और चिकित्सकों के लिए सकारात्मक सोच रखती है ,तो चिकित्सक समुदाय की भावनाओं को आहत ना करें और जल्द से जल्द इस आरटीएच बिल को वापस ले ताकि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी ना आए ।


