
पुलिस ने अवैध पिस्टल सहित दो बदमाशों व एक निरुद्ध को गिरफ्तार किया






बीकानेर। बीकानेर में पिछले लम्बे समय से अवैध हथियार पकड़े जा रहे है। इसके बावजूद अवैध हथियारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन अवैध पिस्टल के साथ तीन बदमाशों को पकड़ा है। इनमें से एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों ने अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है। यह कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक हरिशंकर के नेतृत्व में डीएसटी, कोटगेट, गंगाशहर व नयाशहर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की है।


