[t4b-ticker]

चोरों ने भगवान के मंदिर से पांच किलो चांदी की मृर्ति को किया पार

लोकेश बोहरा बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है पुलिस की गश्त टीम को धत्ता बताकर चोर आये दिन बंद घरों व दुकानों पर हाथसाफ कर रहे है। अब तो चोरों ने भगवान के मंदिरों को अपना निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला जिले के लूणकरनसर तहसील केे मलकीसर छोटा में भगवान के मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चांदी की मृर्ति को ले गये। ग्रामीणों ने बताया कि भगवान की चांदी की मृर्ति करीब 5 किलों की थी। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रमीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर मेघवाल, शंकर सारण, देवीलाल गोदारा, प्रदीप मूंड, भंवरदास, ताराचंद स्वामी, राम धतरवाल, जगदीश स्वामी, जगदीश मेघवाल, वेद प्रकाश मेघवाल, ओंकार लालचंद मेघवाल, रामचन्द्र दास, मानदास, जीतू स्वामी पहुंचे।

Join Whatsapp