Gold Silver

चौटाला के जन्मदिन पर गायो को दिया गुड

बीकानेर। बालकिशन नैन प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान छात्र संगठन ने बताया कि आज भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगत ताऊ चौधरी देवीलाल सियाग चोटाला के पोते हरियाणा के जेजेपी जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह जी चौटाला जी भिवानी से पूर्व सांसद दातारामगढ, सीकर नोहर ,डबवाली से पूर्व विधायक रहे चुके शानदार व्यक्तितव के धनी डा,अजय सिंह जी चौटाला को उनके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ, और आज बीकानेर राजस्थान में उनके जन्म दिवस पर युवा साथिया द्वारा फ्रूट और गायों को गुड़ देकर परमेश्वर से आदरणीय श्री के स्वस्थ एंव सुखमय जीवन की प्रार्थना की बीकानेर के डूंगर कॉलेज के छात्र नेता और युवा साथियों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ डॉक्टर अजय सिंह जी चौटाला का जन्म दिवस मनाया अमित चौधरी, विजयपाल चौधरी, सुनील चौधरी, रौनक चौधरी, मयंक तंवर, अक्षय कुमार, रितेश चौधरी

Join Whatsapp 26