Gold Silver

पांच हजार के वांछित आरोपी की महिला मित्र गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के कई थानों में वांछित पांच हजार के ईनामी अपराधी अनिल बिश्नोई की महिला साथी को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह महिला वांछित ईनामी अपराधी अनिल बिश्नोई को सोशल मीडिया पर सपोर्ट कर रही थी। दरअसल, साइबर सैल द्वारा पांच हजार रुपए के ईनामी अपराधी अनिल बिश्नोई व उसकी महिला मित्र पर निगरानी रख रही थी। आरोपी अनिल बीकानेर जिले के कई थानों में वांछित था। आरोपी की महिला द्वारा आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट को लगातार फॉलोअप करने व फरारी में सहयोग करने व आर्थिक सहायता देने जैसी सहायता करना सामने आया। जिस पर साइबर टीम द्वारा वांछित अपराधी अनिल बिश्नोई व उसकी महिला मित्र पर तकनीकि रूप से निगरानी रखी जा रही थी। इस महिला को आरोपी अनिल बिश्नोई के सोशल मीडिया पर सपोर्ट करने पर जिला साइबर सैल टीम व नयाशर की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26