मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा पहुंचे बीकानेर, सर्किट हाउस में आमजन से की मुलाकात

मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा पहुंचे बीकानेर, सर्किट हाउस में आमजन से की मुलाकात

बीकानेर । मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बीकानेर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनहितैषी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनका लाभ आमजन तक पहुंचाने में युवा अपनी भूमिका निभाएं। इस दौरान अनेक लोगों ने मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ऋषि व्यास, आनंद जोशी, गुलाम मुस्तफा, सुनीता गौड़, मुकेश रामावत, गौरव व्यास, रवि कलवानी, सरजीत सिंह, किशन तवर, रवि पुरोहित, नरसिंह व्यास, मुकेश रामावत, सरजीत सिंह, मनोज व्यास, राहुल जादुसंगत, श्रीकृष्ण गोदारा, अकरम अली, उमा सुथार, अनिल व्यास, भीखाराम मेघवाल और तोलाराम सियाग मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |