
रेलवे फाटक बना चुका है जेबकतरों से सावधान रहे, कभी भी आपकी जेब से पार हो सकते है रुपये






बीकानेर। बीकानेर। बीकानेर में बदमाश इतने हावी है कि वे वकायदा अलग-अलग क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रहे है। यूं कहे तो बदमाश, उच्चकों व जेबकतरों ने अपना अड्डा बना रखा है। जेब तरासने की बात कहो या फिर गले से सोने की चेन उड़ाने की बात हो। बीकोनर का सांखला रेलवे फाटक क्षेत्र इनका अड्डा बन गया है। बीकानेर के इसी सांखला फाटक से एक बार फिर एक ठेकेदार की जेब से 50 हजार रुपये पार हो गये है।
इस आशय की रिपोर्ट सूरावाली जिला हनुमानगढ़ निवासी संतराम शर्मा पुत्र हनुमान शर्मा ने कोटगेट थाने में दी है। रिपोर्ट में उसने बताया कि वह ईंट बेचने का काम करता है। 13 मार्च को वह एक पार्टी से 50 हजार रुपये लेकर मोटर साइकिल से रेलवे के सांखला फाटक से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। सांखला फाटक के नजदीक एक लडक़ा उसकी मोटर साइकिल के अचानक आगे आया तो उसने मोटर साइकिल रोकी। इतने में पीछे से दूसरा लडक़ा आया और उसने उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपये लेकर भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि सांखला रेल फाटक के नजदीक यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई वारदातें सामने आ चुकी है। ऐसे में यदि आप बीकानेर के सांखला रेलवे फाटक के आसपास है तो हो जाइये सावधान! जेब कतरे व गले में पहनी सोने की चैन उड़ाने वाले सक्रिय है।


