Gold Silver

सोशल मीडिया पर वायरल हुए मारपीट के वीडियों की घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। जिले के नोखा से एक वीडियों वायरल हुई जिसमें कुछ लोग एक युवक को अद्र्धनग्न कर उसके साथ मारपीट कर रहे थे युवक। जैसे ही वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुई नोखा पुलिस अलर्ट मोड आई गई। पुलिस ने बताया कि नोखा के जैन चौक के पास एक लडक़े के साथ 6 लोग युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे थे जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और यह पता लगाया कि लडक़ा कौन है पुलिस ने जानकारी हासिल की जिसमें पीडित अशोक पुत्र मांगीलाल 20 साल निवासी वार्ड नंबर 9 का रहने वाला है उसने पुलिस को बताया कि में नोखा में एक साड़ी की दुकान पर काम करता हूं शाम को दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा रहा था तभी जीतू भार्गव पुत्र रामलाल भार्गव, अनिल भार्गव पुत्र रामलाल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्वत व अन्य 5-6 लडक़े एक राय होकर आये व जैन चौक में मेरे साथ गाली गालौच कर मारपीट की तथा जाते समय मेरा मोबाइल व जेन में रखे 20000 रुपये नगदी लेकर चले गये और धमकी देकर गये कि अगर पुलिस को बताया कि तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद लडक़ों ने युवक को सरेआम मारपीट की घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको आईजी ने गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि आरोपी की तलाश कर तुरंत पकड़ों। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शाम को जितेन्द्र भार्गव पुत्र रामलाल भार्गव वार्ड नंबर 6 कानपुरा बसती नोखा को दबोचा है। तथा घटना में शामिल सभी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

Join Whatsapp 26