
क्या हादसे के बाद जागेगा प्रशासन, नाले में गिरता गिरता बचा युवक






बीकानेर। नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में जगह जगह सीवर लाइन चोक पड़ी है। कुछ को तो काम करके उसको खुला छोड़ दिया है जिससे आये दिन हादसे का डर बना रहता है। ऐसा ही एक नाला कोटगेट के लाभूजी के कटले के आगे खुला पड़ा है जहां से दिनभर हजारों लोग उधर से गुजरते है लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी की नजर इस खुले नाले पर नहीं पड़ी है जिससे हर समय बड़े हादसे का डर रहता है। दो दिन पहले ही एक युवक रात के समय अचानक वाहन सहित नाले में गिरता गिरता बचा। बाद में आस पास के लोगों ने उसे उठाया। अगर इस नाले को समय पर बंद नहीं किया तो आने वाले समय कोई बड़ा हादस नहीं हो जाये।
कुछ महिने पहले भी सुजानदेसर इलाके में काम करने वालों ने सीवर लाइन का ढक्कर सडक़ से काफी ऊंच छोड़ दिया जिससे रात को वाहन चालक उससे टकरा गया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इतना कुछ होने के बाद भी आज तक निगम प्रशासन नहीं जागा है।


