
60 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट कार को किया जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की छत्तरगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है। थानाधिकारी जयकुमार भादू के अनुसार नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की। छत्तरगढ़ से सत्तासर आम सड़क पर वीर तेजा होटल के पास कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रूकवाकर तलाशी ली। जिसमें 60 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार को जब्त करते हुए उसमें सवार जैसलमेर के नोख थाना क्षेत्र के मदासर निवासी सुभाष पुत्र कछबाराम बिश्नोई व फलौदी थाना क्षेत्र के सावंरीज निवासी मांगीलाल पुत्र घमुराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी जयकुमार भादू, एफसी कृष्णलाल, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार व ड्राईवर पवन कुमार शामिल थे। जिसमें मुख्य कांस्टेबल रविन्द्र कुमार व बिट्टू की रही।


