Gold Silver

पुष्करणा महाकुंभ का पोस्टर विमोचन, 9 अप्रैल को होगा महाकुंभ

बीकानेर। बीकानेर छोटी काशी में आगामी 9 अप्रैल को पुष्करणा महाकुंभ को लेकर सोमवार को जयपुर में मानव आयोग के अध्यक्ष गोपाल व्यास के हाथों कर्मचारी नेता महेश व कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक भादाणी (मुन्ना भा) किया। इस मौके पर व्यास ने बताया कि आगामी 9 अप्रैल 2023 को वार रविवार को एमएम ग्राउड नयाशहर में महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी विप्र इस महाकुंभ में पधारे। तथा पूर्व आईएएस एसएस थानवी ने भी पोस्टर विमोचन कर सभी से अपील की है इस महाकुंभ में पहुंचकर अपनी भागीदारी दिखायें।

Join Whatsapp 26