Gold Silver

बदमाशों का हौसला बुलंद,युवक के कपड़े उतारकर मारपीट की हजारों रुपये व मोबाइल छीनकर भागे

नोखा। नोखा के सबसे व्यस्तम क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें बाइक पर सवार दो-तीन व्यक्तियों द्वारा युवक को अद्र्धनग्न कर बालों को पकडक़र मारपीट कर रहे है। पीडि़त व्यक्ति बचाव करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में काफीलोग घटना को देखते हुए दिखाई दे रहे है, लेकिन दबंगों से युवक को छुड़ाने के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना 6 मार्च की है।दरअसल, रविवार रात को रोड़ा गांव निवासी अशोक पंचारिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वो नोखा में गणेशजी हनुमानजीमंदिर के पास स्थित साड़ी की दुकान में काम करता है। 6 मार्च की शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था। तभी जीतू भार्गव, अनिलभार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्व व अन्य 5-6 लडक़े एक राय होकर आए व जैन चौक में उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच करनेलगे। जाते-जाते उसका मोबाइल व जेब से 20 हजार रुपए नगदी लेकर चले गए। वहीं, पुलिस को शिकायत करने पर परिवार वालों कोजान से मारने की धमकी देकर गए हैं।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26