Gold Silver

विधायक की गाड़ी से घायल युवक ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

बीकानेर। रविवार सुबह बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के नर्सिग आफिसर नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई की गाड़ी से टक्कर लग गई जिससे विधायक ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज शुरु हुआ। शाम को स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। लेकिन जानकारी ऐसी मिली है कि चोमूं के पास तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई की गाड़ी ने पीबीएम की मर्दाना अस्पताल के सामने मोटरसाइकिल पर ट्रमा सेन्टर जा रहे हसन को टक्कर मार दी। जिससे हसन घायल हो गया। गाड़ी में सवार विधायक बिहारी विश्नोई ने स्वयं हसन को ट्रोमा सेन्टर लाकर भर्ती करवाया। हसन के पैर में फीमर हड्डी क्षतिग्रस्त हुई है। शाम को उसकी स्थिति बिगड़ते देख जयपुर रैफर कर दिया था। किन्तु जयपुर पहुंचने से पहले ही चौमू में उसकी तबीयत बिगड़ गई और एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हसन के माता पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी

Join Whatsapp 26