
बदमाशों को फॉलो करना व ग्रुप से जुडऩा दो युवकों पड़ा भारी, पुलिस ने दबोचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आपराधिक प्रवृति के लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करना व उनके ग्रुपों से जुडऩा दो युवकों को भारी पड़ गया। इस संबंध में नोखा पुलिस व छत्तरगढ़ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस ने आपराधिक प्रवृति के लोगों का महिमा मंडल व फॉलोवर बनने के प्रेरित करने के आरोप में नोखा निवासी आदेश बिश्नोई पुत्र चन्द्रप्रकाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ग्रुप की पोस्टों को लाइक व शेयर कर तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त करने वाले आरोपी आदेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह, नोखा पुलिस ने बदमाश रितक बोक्सर ग्रुप से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रितक बोक्सर गु्रप से जुड़ा गिरधारी पुत्र सावराराम निवासी तख्तपुरा को गिरफ्तार किया जाकर एसडीएम द्वारा छह माह के लिए पाबंद करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार ऑपरेशन क्लीन के तहत आपराधिक प्रवृति के लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करना व हथियार सहित फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।


