Gold Silver

अनियंत्रित कार पलटने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल 

हादसे के शिकार हुए सभी लोग चूरू के सरदार शहर के रहने 

खुलासा न्यूज। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में झाड़ोली बायपास के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलटने से कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में झाड़ोली बायपास के पास रविवार को पिंडवाड़ा से सिरोही की तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के शिकार हुए सभी लोग चूरू के सरदार शहर के रहने वाले हैं।

पिंडवाड़ा की तरफ से सिरोही की ओर आ रही तेज रफ्तार कार झाड़ोली बायपास पर झाड़ोली बस स्टैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चूरू निवासी विक्रम सिंह पुत्र भंवर सिंह और महेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस और एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से इन सभी घायलों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल रवाना किया, जबकि तीनों शवों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस के सामने आया है कि मृतक व घायल सभी चूरू निवासी बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। हादसे के बाद काफी संख्या में राहगीर घटनास्थल पर मौजूद हो गए, जिन्हें पुलिस ने कार से दूर हटाया तथा उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

Join Whatsapp 26