Gold Silver

बीकानेर से तिरंगा यात्रा के लिए 1 हजार से ज्यादा लोग जयपुर जाएंगे:पुनीत ढाल, देखे वीडियों

बीकानेर। आम आदमी पार्टी जयपुर में 13 मार्च को तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी जिसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। पूरे राज्य से कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए 13 मार्च को जयपुर पहुंचेगे।
बीकानेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के पूर्व जिला सचिव पुनीत ढाल जानकारी दी कि बीकानेर से करीब 1000 कार्यकर्ता 13 मार्च को जयपुर पहुंचेंगे। इसके लिए हमने तैयारी कर ली है। तीन बसें बुक की गई हैं।बाकी के लोग आप अपनी गाडिय़ों और ट्रेन के माध्यम से जयपुर पहुंचेंगे।
श्री ढाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान के आगामी विधान सभा चुनाव में सभी 200 सीटों से चुनाव लड़ेगी। उसी की तैयारी के तहत अरविंदजी व मान साहब की राजस्थान यात्रा हुई है। अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के राजस्थान दौरे होते रहेंगे। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष डांगा मनीष शर्मा महेंद्र भोलेचा नारायण सिंह सारदा बहन मुबारक अली धोलिया जाकिर पडिहार ताराचंद भीम नगर कैलाश धर्ट कुशुम चौहान आदि उपस्थित रहे

Join Whatsapp 26