
दो बाइक चोर गिरफ्तार, दोनों चोरों के खिलाफ कई थानों में 10 मामले हैं दर्ज






खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ जिले की जंक्शन पुलिस ने गुरुद्वारे के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार (25) पुत्र भगवाना राम नायक निवासी वार्ड 1, डबलीबास मौलवी और गुरमीत सिंह उर्फ गग्गी (21) पुत्र जरनैल सिंह रायसिख निवासी वार्ड 24, डबलीबास मौलवी पीएस सदर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सचिन कुमार (44) पुत्र गुरबक्श राय अरोड़ा निवासी सेक्टर 12, जंक्शन ने एक मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 22 फरवरी को रात करीब सवा 8 बजे घर के पास स्थित गुरुद्वारा बाबा दीपसिंह में अपनी बाइक खड़ी कर अंदर चला गया। करीब एक घंटे के बाद घर जाने के लिए गुरुद्वारे से बाहर आया तो बाइक गायब थी। उसने इधर-उधर तलाश की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला। उसने गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें 2 लड़के बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। जांच अधिकारी के अनुसार दोनों युवकों की पहचान होने पर एक अन्य मामले में जिला कारागृह में बंद मनीष कुमार और गुरमीत सिंह उर्फ गग्गी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ कर चोरी की बाइक बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार गुरमीत सिंह के खिलाफ पहले भी लूट-चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले सदर, टाउन, जंक्शन, टिब्बी, पीलीबंगा, सूरतगढ़ सिटी पुलिस थानों में दर्ज हैं। मनीष कुमार के खिलाफ भी चोरी-आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।


