Gold Silver

महिला वं उसके साथी ने युवक को किया अपहरण, मांगे लाखों रुपये

बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि मेरे बेटे एक युवक व महिला ने मिलकर अपहरण कर लिया और अब लाखों रुपये मांग रहे है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीत सिंह पुत्र बच्चनसिंह निवासी पुरानी शिवबाड़ी रोड गली नंबर 8 अम्बेडकर कॉलोनी ने थाने में परिवाद दिया उसमें बताया कि मेरा बेटा बलजीत सिंह 20 नवम्बर को शाम 6 बजे घर से पार्क में घूम कर आने का कहकर निकला तब से लेकर आज तक वापस घर पर नहीं आया है। इस दौरान सुरेन्द्र नाम के युवक का फोन आया कि बताया कि 30 लाख रुपये दो तो तुम्हारा बेटा मिल जायेगा। उसके बाद 23 दिस. को पाण्डे नाक के आदमी ने फोन कर बताया कि 10 लाख रुपये दोगे तो में बता दूंगा कि तुम्हार बेटा कहा है व एक सिमरन नाम की महिला भी इन दिनों के साथ मिलकर पैसे हड़पने व मेरे बेटे को गायब करने में साथ है आदि है।

Join Whatsapp 26