शहर के इस फाइनेंसर से मांगी फिरौती नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

शहर के इस फाइनेंसर से मांगी फिरौती नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

श्रीगंगानगर। जिले के गजसिंहपुर में करीब बीस दिन पहले व्हाट्सएप कॉल के जरिए फाइनेंसर से साठ लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीन लोगों में से एक ने फाइनेंसर से रुपए उधार लिए थे। वह इन रुपए को लौटा नहीं पा रहा था। ऐसे में फाइनेंसर उसे मकान खाली करने की धमकी दे रहा था। ऐसे में उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फाइनेंसर को गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से धमकी दिलवाई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर रितिक बॉक्सर की तलाश की जा रही है।
ये था मामला
कस्बे के वार्ड तीन के रहने वाले प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश (30 ) ने कस्बे के ही फाइनेंसर मोहनसिंह से तीन साल पहले रुपए उधार लिए थे। प्रकाश ये रुपए चुका नहीं पा रहा था और मोहनसिंह उस पर इन्हें चुकाने के लिए दबाव बना रहा था। मोहनसिंह प्रकाश को रुपए नहीं लौटाने पर मकान खाली करने के लिए धमका रहा था। परिवार के आर्थिक हालात अच्छे नहीं होने के कारण प्रकाश रुपए नहीं लौटा पा रहा था। इस पर उसने अपने दोस्त गांव कंवरपुरा के नवीन को इससे संबंधित सारी जानकारी दी और मोहनसिंह के मोबाइल नंबर दे दिए। मोहनसिंह ने यह जानकारी रावला के रहने वाले अपने दोस्त कार्तिक जाखड़ को दी। कार्तिक के संपर्क गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से थे। कार्तिक ने रितिक बॉक्सर से मोहनसिंह को धमकी दिलवाई और साठ लाख रुपए की फिरौती की मांग की।
इस मामले में आरोपी प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश (30 ) , गांव कंवरपुरा निवासी नवीन (33) पुत्र सुरेंद्र कुमार और रावला की ढाणी दो केएलएम के रहने वाले कार्तिक जाखड़ उर्फ कार्तिक (27) पुत्र राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। रितिक बॉक्सर की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |