Gold Silver

पंजाबी महासभा का अध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर। महादेव डेवलपर के डायरेक्टर‌ मनीष गोयल जी और वीआर फाउंडेशन की फाउंडर और राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सक्सेना जी के संयुक्त तत्वाधान में श्री मनोज जी हंस के पंजाबी महासभा का अध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में मनोज जी हंस ने सभा का अध्यक्ष बनने पर पंजाबी समाज के लिए अधिक से अधिक समय देने व समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहने की बात कही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहिताश भारी जेएनवी थाना ॥.रू रहे कार्यक्रम में आर एस एस के ओम सोनगरा, खजांची मार्केट के उपाध्यक्ष मनीष कामरा, धनराज मदान ,सुमित झाब ,श्री बाल कृष्ण गोयल ,गुलशन मेहता ,अरुण ओझा, राजू छिपा ,गिरधारी सिंह तवर ,प्रदीप महर्षि ,आरिफ खान, महेंद्र सिंह भाटी ,अरुण अग्रवाल, राजदीप सिंह, विजय मुंगिया, ममता सिंह, चित्रा वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गण को होली का गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई

Join Whatsapp 26