
रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर धरना 47वें दिन जारी






बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज 47 वें दिन भी धरना जारी रहा एवं क्रमिक भूख हड़ताल के आज 34 वें दिन अमर सिंह राठौड़ एवं चेतन राम मेघवाल हीरावतान अनशनरत रहे भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि किसानों की फसल कटाई को देखते हुए 10 मार्च को होने वाले विशाल प्रदर्शन को आगे कुछ दिनों के लिए स्थगित किया है आगामी विशाल प्रदर्शन के लिए जल्दी ही तारीख तय करके आमजन को सूचित कर दिया जाएगा कहने को तो कहते हैं कि लोकतंत्र में सरकार जनता की होती है लेकिन राज्य सरकार के संवेदनहीन रवैये की वजह से धरणार्थियों को होली भी धरना स्थल पर मनानी पड़ी आज क्रमानुसार तोलाराम जाखड़ के नेतृत्व में इंद्रपालसर हीरावतान के लोग धरने पर रहे धरना स्थल पर गणमान्य समिति संरक्षक श्यामसुंदर आर्य रामकिशन गावडिय़ा मामराज सेरडिया रूपाराम जाखड़ करनाराम नाई गोपालाराम नाई हरचंदराम जाखड़ खिंयाराम जाखड़ सरवनसिंह शेखावत हीराराम जाखड़ सरवनराम छरंग पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ सरपंच प्रतिनिधि राम नारायण गोदारा विवेक माचरा भागीरथ जाखड़ नानू राम जाखड़ एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे


