कार बाइक भिडंत मे दो की

कार बाइक भिडंत मे दो की

सूरतगढ़। सूरतगढ़ उपखंड के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव बीरमाना के समीप होली के एक कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक शख्श की मौके पर, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल का उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार लोग बीरमाना गांव की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान श्रीविजयनगर सड़क मार्ग पर सामने से आ रही एक कार के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में नक्षत्र सिंह पुत्र करतार सिंह नामक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे बाइक सवार लोग बीरमाना गांव की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान कार से उनकी टक्कर हो गई।
थानाअधिकारी ने बताया कि हादसे में विनोद (20) पुत्र हंसराज निवासी 10 आरडी और नक्षत्र सिंह (40) पुत्र करतार सिंह निवासी सोमासर की मौत हो गई। जिनके शव को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं इस हादसे में राधेश्याम (18) पुत्र वेद प्रकाश निवासी 10आरडी को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है। उधर होली के त्यौहार के दिन हुई इस घटना को लेकर मृतकों के गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |