Gold Silver

पुलिस की नाक के नीचे होली पर जुए सट्टा खुब चला

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण रहा लेकिन जुआरियों और पर्चीसट्टा करने वालों की तादाद में कोई कमी नहीं आई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस एक तरफ तो डीजे बेन करने में कामयाब रही जिसके कारण हुड़दंगयों की शिकायतें सुनने में नहीं आई। परंतु दूसरी तरफ पुलिस के नाक के नीचे ही पर्ची सट्टा करने वाले सटोरियों और जुआरियों ने लाखों रुपयों का असामाजिक जुआ सट्टा करके पुलिस को सीधी चुनौती दी है। कस्बे के मुख्य बाजारों सहित कुछ चिन्हित स्थानों पर खुलेआम पर्ची सट्टा किया गया। जिसकी पड़ताल में पाया कि यह जुआ सट्टा करने वाले पुलिस से हकीकत में दूर ही बैठे रहे। जुआ सट्टा खेलना एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है क्योंकि इसमें अधिकतर वही लोग फंसते हैं जो रोज कमाते हैं और अपने घर का चूल्हा जलाते हैं। पुलिस और प्रशासन को श्री डूंगरगढ़ की जनता शांतिपूर्ण होली का त्योहार संपादित करवाने पर बधाई देने के साथ ही ऐसे असामाजिक कार्यों को लगाम लगाने की भी नसीहत देती हुई दिखाई दे रही है। है कि पर्ची सट्टा जुआ पूर्ण रूप से अवैध होने के साथ एक बड़ी सामाजिक बुराई है अगर आप भी अपने आसपास ऐसी सामाजिक बुराई को देखते हैं तो पुलिस को जरूर सूचित करें ताकि मजदूर और मजबूर के घर का चूल्हा जल सके।

Join Whatsapp 26