
निगम सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से होली में पड़ रहा है खलल






खुलासा न्यूज़
बीकानेर एक और जहां पूरा बीकानेर होली का पर्व मनाया चारों और खुशियां रंगों का माहौल बना हुआ है हर और मोहल्ले वासी कॉलोनी वाले अपने एरिया को साफ रख रहे हैं वही निगम कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से शहर में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है
बीकानेर के केसर देसर अभी ऐसे ही हाल बने हुए है । एक और यहां होलिका दहन होना है वही उसके पास 20 मीटर से भी कम दूरी पर गंदगी पसरी हुई मोहल्ले वासियों का आरोप है कि सफाई ठेकेदार कई बार फोन किया गया लेकिन उसने कोई रिप्लाई नहीं किया उसकी वजह से मोहल्ले वासी परेशान हो रही है


