Gold Silver

कल शहर में हुए हादसे को लेकर आमजन में रोष, रास्ता जामकर किया विरोध-प्रदर्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शनिवार को नयाशहर थाना क्षेत्र के धरणीधर रोड़ पर हुए हादसे के बाद आमजन में रोष व्याप्त है। प्रशासन की अव्यवस्था के विरोध में रविवार को शहर के युवाओं ने नत्थुसर गेट से धरणीधर की और जाने वाली रोड को जामकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि शहर में नो एंट्री होने के बावजूद शॉर्ट रास्तों से भारी वाहन शहर में घुस रहे है। प्रशासन की इस लापरवाही के चलते शनिवार एक परिवार का चिराग बुझ गया। युवाओं ने कहा कि उनकी मांग है कि जिंदगी गंवाने वाले वर्षीय बच्चे को न्याय मिले और शहर में यातायात के नियमों की पूर्णतया पालना हो ताकि हादसे की पुर्नरावृति नहीं हो। इस सम्बंध में युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि ये प्रशासन का फैलियर है, जिसके कारण शहर में भारी वाहन प्रवेश करते है और उनसे हादसे हो जाते है। युवाओं ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने इन वाहनों पर रोक नहीं लगाई तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

Join Whatsapp 26