
3 बच्चों की मां देवर संग रहने की जताई सहमति






बीकानेर । महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव फुलेजी की एक महिला पति के द्वारा तंग करने से परेशान होकर अपने से ही कम उम्र के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लग गई। वहीं पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार संतोष पुत्री तुलसाराम मेघवाल निवासी 12 एसएलडी छतरगढ़ का विवाह फुलेजी निवासी भालाराम के साथ हुआ था। विवाहिता के दो लड़कियां सहित तीन बच्चे है। पति द्वारा तंग परेशान करने व मारपीट से परेशान हो गई। कुछ समय पहले संतोष के पति भालाराम ने उसके साथ मारपीट कर एक बेटी के साथ घर से निकाल दिया। जिसके बाद से लगातार संतोष अपने पिता के घर पर ही रह रही है। इसी दौरान संतोष का रिश्ते में देवर से चुन्नीलाल पुत्र ओमप्रकाश 25 निवासी फुलेजी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी है । लेकिन विवाहिता का पति उसे परेशान करता रहता था ।जिससे पीड़ित विवाहिता शनिवार को परिजनों के साथ महाजन थाने पहुंच गई। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति भालाराम व उनके परिजनों से उसकी जान को खतरा है । विवाहिता ने उक्त व्यक्ति के संग रहने की सहमति जताई है। पीड़िता ने पुलिस को परिवाद देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।


