Gold Silver

कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर जिला कबड्डी संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ के बताया की बीकानेर जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय सीनियर ( पुरुष / महिला ) कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन तक काली माता मंदिर के सामने , कालू , लूणकरणसर में किया गया ।
जिसमे 26 पुरुषों ओर 12 महिलाओं की टीमो ने भाग लिया
पुरुष वर्ग में इनमें कैप्टन चन्द्र चौधरी एकेडमी विजेता व एल एन सी एकेडमी उपविजेता रही महिला वर्ग में NDS नाथवाना विजेता व CBR कॉलेज उप विजेता रही प्रतियोगिता में हनुमान जी सेवग, दोलत राम जी , रामूराम जी खाती , विमल जी , रामवतार जी पारिक , बाबूलाल जी लेघा , अमित जी चौधरी, दिलकान्त जी माचरा, केवलचन्द जी मूलचन्द जी , रेखाराम जी उपस्थित रहे हैं जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष के के व्यास जी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे वह बीकानेर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे

Join Whatsapp 26