Gold Silver

सीएम गहलोत ने प्राइवेट अस्पतालों पर कसा तंज, कहा- ये कमाई के 10 तरीके निकाल लेते हैं

खुलसा न्यूज, नेटवर्क। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध पर सीएम अशोक गहलोत ने प्राइवेट अस्पतालों पर तंज कसा है। गहलोत ने कहा- प्राइवेट अस्पताल कमाई करने के 10 तरीके निकाल लेते हैं, लेकिन फिर भी राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे हैं। हम राइट टू हेल्थ बिल ला रहे हैं, लेकिन इसका कुछ प्राइवेट सेक्टर डॉक्टर विरोध कर रहे हैं। इन्हें विरोध नहीं करना चाहिए। आप लोग भी इन्हें समझाइए। गहलोत शनिवार को जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह में बोल रहे थे। गहलोत ने कहा कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं, यह बिजनेस नहीं है। संविधान में प्रावधान है कि शिक्षा और स्वास्थ्य कोई धंधा नहीं है। यह सेवा का काम है। इसीलिए इन्हें ट्रस्ट और सोसाइटी बनानी पड़ती है। क्योंकि धंधा नहीं कर सकते, मुनाफा नहीं कमा सकते। यह अलग बात है कि कमाने के 10 तरीके निकाल लेते हैं। ढूंढे हुए हैं। इतना पैसा कमाते हैं, फिर भी वे इस बिल का विरोध कर रहे हैं। हमने उन्हें समझाने का प्रयास किया है। आज नहीं तो कल समझ जाएंगे। गहलोत ने कहा कि हमारा उदेश्य प्रदेश की गरीब जनता को अच्छा और सस्ती दरों पर इलाज देना है। इलाज न मिलने के कारण किसी व्यक्ति की मौत हो ऐसा सरकार नहीं चाहती। इसलिए हम राइट टू हैल्थ बिल लाए है। इस बिल का सभी को समर्थन करना चाहिए और अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए।

Join Whatsapp 26