Gold Silver

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, पत्नी की दवा लेकर लौट रहे थे, सामने से आए ट्रक ने कुचला

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में सीसी हैड के नजदीक मोटरसाइकिल-ट्रक की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों पति पत्नी गांव जलौकी से रत्तेवाला दवा लेने के लिए आए थे। वे घर से दो किलोमीटर दूर ही आए थे। इसी दौरान सामने से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे सड़क पर गिरते ही मौके पर उनकी मौत हो गई। दोनों के शव पदमपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, गांव जलौकी का निवासी मनफूल (35) शुक्रवार को पत्नी नीलम (32) के साथ दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल पर गांव जलौकी से रत्तेवाला के लिए रवाना हुआ था। जब वह सीसी हैड के पास पहुंचा तो समने से आ रहे मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकिल सड़क पर गिरा और दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसा होने के साथ ही आसपास के लोगों ने दोनों को संभाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ट्रक ड्राइवर हरेंद्रसिंह ट्रक में बिनौले लादकर इसे ले जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में दोनों की मौत के बावजूद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही मौजूद रहा। घटना की सूचना ट्रक मालिक लेखराज को देने पर वे मौके पर पहुचे। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिए। ड्राइवर हरेंद्रसिंह और ट्रक मालिक लेखराज से पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26