Gold Silver

राहगिरों से मोबाइल छीनने वाला आरोपी बीकानेर पुलिस की गिरफ्त में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पैदल चल रहे राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गंगाशहर कुम्हारों का मोहल्ला निवासी श्याम भार्गव (22) पुत्र रामेश्वर लाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में फोर्ट स्कूल के सामने स्टेशन रोड पर राहगीर के हाथ से मोबाइल छीनने की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार दो मार्च को राजकुमार ने रिपोर्ट दी कि 28 फरवरी को सामान लेने बाजार गया था। इस दौरान फोर्ट स्कूल के पास बाइक सवार युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन ले गया था। जिसका मुकदमा दर्ज कराया था।

Join Whatsapp 26