
बाइक सवार से मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश







बीकानेर। बाइक सवार युवकों द्वारा युवक को मोबाइल छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में निर्मल महर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मुक्ताप्रसाद से लालगढ़ जंक्शन रास्त में कल 3 मार्च की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह मुक्ताप्रसाद से लालगढ़ की और जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

