
बस में सवार दो महिलाओं का बैग काटकर 7 लाख रुपये आभूषण पार किये







बीकानेर। रोडवेज की बस में बैठी दो महिला सवारियों का बेग काटकर अज्ञात बदमाश करीब सात लाख रुपए की ज्वेलरी और पांच हजार रुपए चोरी कर ले गए। घटना 12 फरवरी की है, लेकिन इसकी रिपोर्ट नयाशहर थाना पुलिस ने 2 मार्च को दर्ज की है। बंगलानगर निवासी बाबूलाल पुत्र हेमाराम जाट ने बताया कि 12 फरवरी को उसके बेटे सुभाष की पत्नी और उसकी बेटी पारू छतर गढ़ के लिए रोडवेज बस में बैठे थे। इस दौरान बस में अज्ञात बदमाश ने बहू चंदा के बेग से करीब 10 भरी सोने की ज्वेलरी और बेटी पारू के बेग से पांच हजार रुपए और चांदी के दो बिछिया चोरी कर ले गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी नयाशहर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के बेग काटकर ज्वेलरी चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।


