Gold Silver

प्रमोशन के बाद रिलीव नहीं करने पर पीडि़त ने किया आत्मदाह

बीकानेर। नागौर स्थित राउमावि बस्सी परबतसर स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा चंदेल व अजमेर के राउमावि केलू मसूदा में कार्यरत शिक्षक धन्नाराम तंवर को निलंबित किया गया है। निलंबन काल में चंदेल का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा। वही धन्नाराम तंवर का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिनाय अजमेर किया गया है। दरअसल, बस्सी स्कूल में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामसुख को प्रमोशन के बाद रिलीव नहीं करने पर पीडि़त ने आत्मदाह किया। जिसका शुक्रवार को देहावसान हो गया।
इस घटना के बाद राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ और शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया। शिक्षा निदेशक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल व एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में निदेशालय परिसर के नए प्रशासनिक भवन में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने शोक सभा रखी।

Join Whatsapp 26