
स्लीपर बस ट्रेक्टर ट्रॉली से टकराई, पांच जने घायल







बीकानेर। नेशनल हाइवे 11 का नाम हादसों का हाइवे हो गया है और इसका कारण है यहां हर रोज हो रही दुर्घटनाएं । शनिवार अलसुबह भी श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के बीच जयपुर से आ रही एक स्लीपर बस की ट्रेक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार करणी महाराजा ट्रेवल्स की बस जयपुर से बीकानेर आ रही थी सुबह करीब 6.30 बजे हाइवे पर नोरंगदेसर-बीकानेर के बीच बस सामने से आ रहे ट्रेक्टर में टकरा गई। ट्रेक्टर में प्याज से भरी लोड ट्रॉली जुड़ी थी। घटना में बस में सवार 5 जनों को चोटें आई। जिन्हें टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। बीकानेर बाईपास पर स्थित टोल प्लाजा की क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में प्याज भी बिखर गए।

