रसोई गैस की बढ़ती कीमतों व कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन लूनकरनसर

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों व कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन लूनकरनसर

खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश बोहरा ।

बीकानेर कांग्रेस पार्टी द्वारा हनुमान मंदिर से शुरू कर मुख्य बाजार से होते हुए उपखंड कार्यालय तक “सिलेंडर शव यात्रा ” निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा !
केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों की मार आम आदमी को महंगाई, बेरोजगारी व आर्थिक असमानता के रूप में झेलनी पड़ रही है ! रसोई गैस की निरंतर बढ़ती कीमतों ने आमआदमी के वार्षिक बजट को बिगाड़कर कर रख दिया है।
एक तरफ केंद्र सरकार है जिसकी नीतियां आमआदमी के जीवन को मुश्किल में डाल रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश जन हितैषी कांग्रेस सरकार ने आम आदमी को राहत प्रदान करने हेतु निशुल्क इलाज, पेंशन में वृद्धि, 100 यूनिट तक फ्री बिजली व 75 लाख गरीब परिवारों को 500₹ में गैस सिलेंडर देने जैसे कदम उठाए है जो आम आदमी को सीधा लाभ पहुंचा रहे है। ऐसे में केंद्र सरकार ने होली के त्यौहार पर रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर आम आदमी की रसोई पर करारा प्रहार किया है !
ज्ञापन में मांग की गई है कि केंद्र की भाजपा सरकार रसोई गैस व डीजल – पेट्रोल की कीमतों को कम कर आम आदमी को राहत प्रदान करे !
प्रदर्शन में पीसीसी सचिव डॉ राजेंद्र मूंड, पीसीसी सदस्य विक्रम स्वामी, किसान नेता एडवोकेट महिपाल सारस्वत, आरएलडी प्रदेश महासचिव काशीराम मेघवाल, आरएलडी जिलाध्यक्ष रघुवीर चौधरी, किसान नेता तोलाराम गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीराम जाखड़, युवा कांग्रेस के हेतराम गोदारा, दीपक शर्मा, प्रभु गोदारा, बंशी चौधरी, रामरख मूंड, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, सलीम खान, किसान यूनियन के नेता ओमप्रकाश भादू, अशोक भुंवाल, बीरबल भादू,मनोज सहू, विष्णु कस्वां सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |