
मोटरसाइकिल से गिरकर युवक घायल







खुलासा न्यूज
बीकानेर लोकेश कुमार वोहरा।
बीकानेर।आज लुणकनसर कस्बे के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में मोटरसाइकिल चलाते वक्त एक युवक गिरकर घायल हो गया। घायल युवक कालूराम पुत्र खियाराम जाति भाट निवासी वार्ड नंबर 3 लूणकरणसर। घायल युवक को लूणकरणसर सीएचसी में लाया गया। वहां पर मौजूद डॉक्टर वीरेंद्र मांजू ने बीकानेर रेफर कर दिया युवक के जबड़े पर गंभीर चोट आई। मौके पर पुलिस हेड कांस्टेबल बाबूलाल पहुंच गए। युवक के सिर पर हेलमेट भी नहीं था।


