Gold Silver

बाजार जा रहे युवक के हाथ से मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार

 

बीकानेर। बाजार जा रहे युवक के हाथ से मोबाइल छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाल बड़ी निवासी राजकुमार पुत्र संतोष कुमार ने कोटगेट पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 28 फरवरी को अपने भाई श्यामसुंदर के साथ सामान लेने बाजार आया था। रात को लगभग सवा नौ बजे के आसपास फोर्ट स्कूल राजीव मार्ग के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर पीछे आये और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गये। उसने पकडऩे का प्रयास किया लेकिन बाइक की गति तेज थी इस कारण वह पकड़ नहीं पाया। परिवादी ने बताया कि उसके मोबाइल कवर में पांच हजार रुपए भी थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 

Join Whatsapp 26