
माला घोलाई व होलिका दहन का श्रेष्ट समय







बीकानेर। माला घोलाई होलिका दहन सोमवार को होगा। इसको लेकर प्रख्याता पंडित विजय शंकर ओझा ( टिकू महाराज) के अनुसार माला घोलाई का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 3:55 बजे तक रहेगा। इसके बाद 4 बजकर 4 मिनट पर भाद्राकाल शुरु होगा। वहीं ओझा ने बताया कि होलिका दहन 6 मार्च वार सोमवार को शाम 6:40 बजे से 9:51 बजे तक होगा। वही 7 मार्च को धुलड़ी होगी। 8 मार्च को राम राम होगा।


