प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना

प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना

जयपुर। मार्च की शुरुआत के साथ ही मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस महीने के दूसरे सप्ताह तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गर्मी का सबसे अधिक असर बीकानेर जिले के साथ ही जोधपुर संभाग पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर में रहेगा। रात में भी राहत की संभावना नहीं है। इधर गर्मी के हालात को देखते हुए मौसम केंद्र नई दिल्ली की ओर से चेतावनी जारी की गई है। मार्च महीने में जयपुर का तापमान 40 डिग्री पार जा सकता है। जयपुर में भी बीते माह फरवरी के 28 में से 13 दिन अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में फरवरी का औसत तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। इस महीने मार्च की बात करें तो अबकी तेज गर्मी की आशंका मौसम विभाग जता रहा है।
मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि गर्मी का ज्यादा असर गुजरात से लगते जालोर, सिरोही और बाड़मेर बेल्ट में रहेगा। इसके अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा बेल्ट में भी मार्च में तेज गर्मी पडऩे के संकेत मिल रहे हैं। इस कारण इन जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है।
यहां बदलेगा मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर के साथ आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने वाले हैं। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। वहीं हवाएं भी चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक चार मार्च से उदयपुर और कोटा जिले में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इससे धूलभरी हवाएं चलने की संभवाना है। वहीं, होली से पहले सात जिलों में बारिश हो सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |