
बड़ी घटना: झोपड़े में आग लगने से मासूम जिंदा जला






बीकानेर। जिले के गजनेर में शुक्रवार सुबह बड़ी घटना घटी है जहां आग से एक मासूम व महिला जिंदा जल गया है। मिली जानकारी के अनुसार झोपड़े में आग लगने से एक मासूम जिंदा जल गया। घटना चांडासर गांव के सांसी मोहल्ले की बताई जा रही है जहां पर मां बेटी रात को सो रहे थे तभी झोपड़े में आग लग गई जिससे मासूम व महिला आग के भेंट गया।


