Gold Silver

डॉ. दम्पति ने पुत्र के जन्मदिन पर सामाजिक सरोकार निभाते हुए सरकारी स्कूल में किया शिक्षण सामग्री का वितरण

 

बीकानेर। शहर की चिकित्सक दम्पति डॉ. मनोज माली व डॉ. कंचन माली ने गुरुवार को अपने पुत्र हिमाक्ष सैनी के जन्मदिन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पवनपुरी दक्षिण विस्तार बीकानेर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के बीच में सादगी से मनाते हुए समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर डॉ. मनोज व डॉ. कंचन ने सौ विद्यार्थियों हेतु सहायक शिक्षण साम्रगी की आवश्यकता को पूर्ण करने की पहल करते हुये ज्यामिती बॉक्स वितरित किए जिसमे पेन, पेंसिल, स्केल,इरेजर, शार्पनर इत्यादि सामग्री उपलब्ध करवाई गयी । शिक्षण साम्रगी पाकर नन्हे बच्चों के चेहरे खिल उठे और हिमाक्ष ने मिठाई खिलाकर सभी बच्चों का मुँह भी मीठा करवाया ।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने हिमाक्ष को शुभाशीष देते हुए डॉ. दम्पति का पुनीत सामाजिक सरोकार निभाने हेतु आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में योगिता व्यास, वनिष मेहता, संतोष पूनिया, किरण कंवर, रवि आचार्य, विमला मीणा आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26