
बसों में यात्रियों के लगेज से जेवर चोरी करने वाले चोर रिमांड पर, दो को प्रॉडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस, कई ओर वारदातों का हो सकता है खुलासा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बसों में यात्रियों के लगेज से सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य रावाला पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनको खाजूवाला पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। इस गैंग के दो सदस्यों खाजूवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनको आज कोर्ट में पेश रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के हैं, ऐसे में कई अन्य वारदातों का राज खुलने की संभावना है। हरियाणा के हांसी की गैंग का खाजूवाला पुलिस ने ही पर्दाफाश किया था, लेकिन वो भागकर रावला पहुंच गए। जहां पुलिस ने फायरिंग कर कार को पंक्चर किया और दो युवकों को गिरफ्तार किया। इसी कारण मामला रावला में दर्ज हुआ। अब खाजूवाला पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर इन दोनों को गिरफ्तार कर लाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र के जिस यात्री के सोने चांदी के जेवर चोरी हुए, वो भी इसी गैंग का कारनामा था। इसके अलावा, छत्तरगढ़, जसरासर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात में इन आरोपियों का हाथ हो सकता है। दरअसल, कुछ दिन पहले खाजूवाला में बस से राहगीर का 11 तोला सोना चोरी हुआ था, इसी वारदात में इन चोरों को गिरफ्तार किया है, दोनों बदमाश हांसी हिसार हरियाणा के निवासी है। इनमें एक 40 वर्षीय मुकेश है व दूसरा 20 वर्षीय संदीप है। वहीं इसी गैंग के दो सदस्यों को रावला ने गिरफ्तार किया। जिनको खाजूवाला पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आएंगी।


