
युवक का फूडविल ऐप के जरिय सोशल मीडिया पर महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर किया बदनाम






बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने एक राज्य के तीन लोगों पर गंभीर आरोपों में मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार अशोक सोनी उर्फ वरुण सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अंशु गुप्ता जरिये प्रतिनिधि बिनप्लस भास्कर क्लिनीक के पास उत्तर प्रदेश, ज्ञानप्रकाश पाण्डे जरिये बिनप्लस टेक्नोलोजी उत्तर प्रदेश व देववर्थ चांवरयिा जरिये प्रतिनिधि बिन प्लस उत्तर प्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि तीनों ने ऑनलाइन ऐप फूडविल का शोर्स कोड मेरे को उपलब्ध नहीं करवाकर अपने पास रखा और ऐप पर पूरा नियंत्रण स्वयं का रखा। ऐप के जरिये मेरी छवि को खराब करने की नियत से इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर बदनाम करने की आशय से महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो लगातार अपलोड कर रहे है। इस पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी वेदपाल शिवराण कर रहे है।


