
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में दो माह से वांछित एक व्यक्ति को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से घटना के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, 3 जनवरी 2023 को शिकायतकर्ता ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को सिंधु निवासी जयपाल व उसके साथियों द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच और लडक़ी की तालाश शुरू की। थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने तेज गति से कार्रवाई करते हुए लडक़ी को दस्तयाब कर अनुसंधान कर मेडिकल मुआयना करवाया गया, जिसमें नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार करना पाया जाने पर प्रकरण का अनुसंधान वृताधिकारी भवानी सिंह द्वारा प्रारंभ की गई। मामलें में वांछित आरोपी पन्नाराम की तलाश की गई। आरोपी गिरफ्तारी के भय से अपने निवास स्थान गायब था। मामले में दो माह से वांछित आरोपी तड़ों की ढाणियां लवेरा खेड़ापा जोधपुर निवासी पन्नाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना के बारे में पुछताछ की जा रही है।


