
पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंतराज्जीय चोर गैंग के चार बदमाशों को दबोचा






बीकानेर। खाजूवाला. बसों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले अंतरराज्जीय गैंग के चार बदमाशों को पुलिस पकड़ा है। दो बदमाशों को खाजूवाला पुलिस ने पकड़ा, जबकि दो सदस्य भाग गए, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर रावला पुलिस के सहयोग से घड़साना रोड पर पकड़ा। बताया जाता है कि कार पंचर होने के बाद अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में धंस गई। तब पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खाजूवाला में पकड़े गए बदमाश हांसी निवासी संदीप व मुकेश हैं। वहीं भिवानी के बडसी निवासी सन्नी (23) पुत्र जयसिह एवं हांसी के गणेश कॉलोनी निवासी कृष्ण उर्फ मोनू (27) पुत्र गुरदेव सिंह को रावला पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यूं आए पकड़ में
एएसपी (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि बसों में सामान चोरी करने वालों पर खाजूवाला पुलिस निगरानी रख रही थी। सादावर्दी में बाजार में बस स्टैंड के आसपास पुलिस जवानों को तैनात कर रखा था। इस दरम्यान खाजूवाला सीआई अरविन्द सिंह शेखावत को संदिग्ध युवकों के बारे में सूचना मिली। तब सादावर्दी में जवानों को बस स्टैंड भेजा। पुलिस को चार युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। चारों एक कार में थे। इसमें से दो युवक बस में चढ़ गए। दो कार में ही बैठे रहे। वहीं बस में बैठे दोनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। कार में बैठे लोगों को पुलिस की भनक लग गई, वे कार लेकर वहां से फरार हो गए। तब एक पुलिस टीम को आरोपियों के पीछे लगाया गया।
पुलिस जवानों पर कार चढ़ाने की कोशिश
रावला एसएचओ आलोक सिंह के मुताबिक खाजूवाला पुलिस से बदमाशों के कार में रावला की तरफ आने की सूचना मिली। तब खाजूवाला-रावला रोड पर नाकाबंदी की गई। कुछ ही देर में हरियाणा नंबर की कार आई, जिसे रुकने का इशारा किया। कार चालक ने कार को वहां तैनात जवानों पर चढ़ाने का प्रयास किया। कार सवार घड़साना की तरफ भागे। करीब दो किलोमीटर तक पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। कुछ देर बाद कार का एक टायर पंचर हो गया, लेकिन फिर भी बदमाश करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ाते रहे।


