6वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव राजासर उर्फ करणीसर गांव में होगा आयोजन

6वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव राजासर उर्फ करणीसर गांव में होगा आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।

लूणकरणसर तहसील के राजासर उर्फ करणीसर गांव में खाटू श्याम बाबा के मंदिर में वार्षिक उत्सव का आयोजन होगा। यह आयोजन 3 मार्च फागुन शुक्ल एकादशी में होगा। इस अवसर पर सुंदर मालिया एंड पार्टी हनुमानगढ़ से पूनम नोखा से डांसर सब्बू अपना हुनर दिखाएंगे। हर साल यह आयोजन किया जाता है इस गांव के अंदर। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26