
नशीली दवाओं के विक्रय और अवैध खनन की रोकथाम के लिए हो प्रभावी कार्रवाई






संभागीय आयुक्त ने वीसी के जरिए ली बैठक
बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि होली के मद्देनजर संभाग के सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस अधिकारी बेहतर समन्वय करते हुए कानून व्यवस्था संधारित रखना सुनिश्चित करें। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संभाग के चारों जिलों के कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में संभागीय आयुक्त ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभाग में सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव बना रहे, इसके लिए शांति समितियों को सक्रिय करने के साथ समाज के प्रबुद्धजनों का सहयोग लें और जिला और उपखंड स्तर पर आवश्यक बैठकें की जाएं।
संभागीय आयुक्त ने अवैध खनन, नशीली दवाओं के कारोबार और अवैध हथियार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष नजर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाए। वन, खनन और पुलिस विभाग आपसी सामंजस्य रखते हुए कार्य करें।
नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि नशे के कारण नई पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इस पर प्रभावी कार्यवाही हो। इसके लिए सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने की बात कही और कहा कि फीडबैक लेते हुए त्वरित एक्शन लें। बाल सुधार गृह पर विशेष नजर बनाए रखें। डॉ नीरज के पवन ने कोचिंग संस्थान सहित बड़े कॉलेजों पर विशेष निगाह रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रबंधकों के साथ समन्वय कर समस्त मशीनरी को एक्टिवेट करें और विभिन्न गतिविधियों की नियमित समीक्षा हो।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सामाजिक सद्भाव के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्यवाही करें और संबंधित के अभिभावकों को भी सूचित करें।


